ए0एन0एम0” कोर्स में नामांकन लेने हेतु सूचना – 27/10/2022

दिनांक 29.10.2022 को “ए0एन0एम0” कोर्स में नामांकन लेने हेतु “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज”, पता-सिंघिया खुर्द, पो0-सिंघिया खुर्द, थाना-मुफस्सिल, जिला-समस्तीपुर-848113 एवं “कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन”, पता-मुरलीगंज, मधेपुरा-852122 के परिसर में अपराह्न 10ः00 बजे से काउंसलिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधित संस्थान में “ए0एन0एम0” कोर्स का रौल नं0-01 से 30 तक के छात्राओं को सम्मिलित होना है। जो छात्राएँ नामांकन के लिए इच्छुक हो वो संबंधित संस्थान के नाम से प्रथम वर्ष का संस्थान का शुल्क 75000/-(पचहत्तर हजार) रूपये का बैंक ड्राफ्ट बनाकर लाएंगे। संस्थान में किसी भी प्रकार का नगद राशि या चेक जमा नही लिया जाएगा। रौल नं0-01 के छात्रा को संस्थान में किसी तरह का शुल्क जमा नही करना है, अगर उन्हें छात्रावास में रहना होगा तो छात्रावास शुल्क अलग से देना होगा। रौल नं0-02 के छात्रा को संस्थान का प्रथम वर्ष का शुल्क का आधा फीस जमा करना होगा अगर वो छात्रावास में रहेंगे तो छात्रावास शुल्क अलग से जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *